December 23, 2024

CG : 33 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू,  22 हजार का होगा प्रमोशन, जानिए- किस पद पर होगी कितनी नियुक्ति

BRIJMOHAN AGRWAL1

रायपुर। CG Shikshak Bharti News छ्त्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विष्णु देव सरकार (Vishnudev Government) बनने के बाद शिक्षा विभाग में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती (Teacher Recruitment) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. साथ ही 22 हजार शिक्षकों के प्रमोशन भी 6 महीने में हो जाएगा. सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrwal) ने ये जानकारी दी है.

स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में मेरी घोषणा के अनुसार 33000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही 22000 शिक्षकों का प्रमोशन का प्रोसेस भी शुरू हो चुका है. ग्रेडेशन की प्रारंभिक सूची जारी कर दी गई है. उन्होंने लिखा कि मैंने विधानसभा में शिक्षकों का प्रमोशन 6 महीने में कंप्लीट करने का ऐलान किया था. लिहाजा, घोषणा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने तत्परता दिखाते हुए प्रक्रिया को तेज गति से आगे बढ़ाया है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों का 3 साल से ग्रेडेशन लिस्ट जारी नहीं हुआ था और बिना ग्रेडेशन लिस्ट जारी हुए प्रमोशन नहीं हो सकता था. इसलिए पहले ग्रेडेशन लिस्ट तैयार की गई है.

इन पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान स्कूली शिक्षा और संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में 33000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी. मंत्री ने कहा था कि विभागीय बजट के अनुसार राज्य में 33 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी. इसमें प्राध्यापक के 2524 पद, शिक्षक के 8194 पद और सहायक शिक्षक के 22 हजार 341 पद शामिल हैं.

25 हजार स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से होगी पढ़ाई
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश के 25 हजार स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम के अनुभाग स्थापित किए जाएंगे. राज्य के स्कूलों में स्मार्ट क्लास के तहत इंटरनेट और प्रोजेक्टर की मदद से शिक्षा दी जाएगी. साथ ही राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में रिक्त पड़े 4200 से अधिक पदों पर भी भर्ती की जाएगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version