छत्तीसगढ़ : बढ़ने लगी गर्मी; 35 डिग्री पर पहुंचा पारा, दिन गर्म और रात ठंडी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गर्मी महसूस की जा रही है. राजधानी रायपुर सहित कई जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रायपुर और बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. तापमान में हुई बढ़ोतरी के कारण गर्मी और उमस बढ़ी है. तेज धूप के कारण लोग दिन में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं.
राजधानी में फरवरी के दिन भले ही गर्म होने लगे, लेकिन रातें ठंडी चल रही हैं। हालात ये हैं कि फरवरी में इस बार पिछले 11 साल में दूसरी बार रात में ठंड महसूस हो रही है। इस साल 2 फरवरी को रात का तापमान 11.8 डिग्री रहा।
इसके 9 साल पहले 2012 में 5 फरवरी को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रिकार्ड किया गया था। बाकी के 9 सालों में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास ही रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी की बची हुई रातें भी ठंडी रहेंगी। यही नहीं, उतार-चढ़ाव के साथ इस साल मार्च में भी तीन-चार हफ्ते तक रात गर्म होने की संभावना नहीं है। राजधानी में शुक्रवार को सुबह साढ़े 5 बजे भी न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 17.1 डिग्री रहा। फरवरी के 23 दिनों में 13 दिन न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री तक कम रहा है। हालांकि यहां कभी शीतलहर जैसी स्थिति नहीं बनी। शहर के आउटर यानी लभांडी में रात यहां से ज्यादा ठंडी है और वहां तापमान रायपुर शहर के मुकाबले 3 से 4 डिग्री तक कम चल रहा है। राजधानी के उन इलाकों में अच्छी खासी ठंड रही, जहां पेड़-पौधे ज्यादा है। जीई रोड में विवेकानंद आश्रम से एनआईटी के सामने रोहिणीपुरम तक, मोवा में अच्छी ठंड रहती है।
रात ठंडी व दिन काफी गर्म होने से सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। डॉक्टरों के अनुसार दिन व रात के तापमान में 17 डिग्री का अंतर है। चेस्ट एक्सपर्ट डॉ. आरके पंडा व फिजिशियन डॉ. योगेंद्र मल्होत्रा के अनुसार वायरल फीवर, सर्दी व खांसी हो सकती है। खानपान में जरा सी लापरवाही बीमार कर सकता है। बाहर का खाना अवाइड करें। फ्रिज से निकालकर तुरंत ठंडी चीजें न खाएं।