रायपुर।  कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए लॉकडाउन में ढील के बाद अब देशभर के शिक्षा बोर्ड रिजल्ट जारी कर रहे हैं।  बिहार के बाद हाल ही में गुजरात और हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने ​नतीजों का ऐलान किया तो अब छत्तीसगढ़ बोर्ड भी जल्द ही दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है।  माना जा रहा है बोर्ड आज सोमवार को किसी भी वक्त नतीजे जारी कर सकता है।  अगर सोमवार को रिजल्ट नहीं आता है तो फिर बहुत मुमकिन है कि रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया जाए। 


इससे पहले, छत्तीसगढ़ एजुकेशन बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने भी बताया था कि जून के दूसरे हफ्ते में दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी क​र दिया जाएगा।  बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा किया था।  यहां शिक्षकों ने अपने घर में रहकर कपियां जांची थीं।  छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। 

ऐसे देखिये अपने रिज़ल्ट स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड  की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in है।  इस वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट पर क्लिक करें।  दसवीं या बारहवीं का विकल्प चुनें और फिर रोल नंबर समेत अपनी डीटेल भरकर रिजल्ट हासिल कर लें।  

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...