January 8, 2025

कानून व्यवस्था को लेकर CM साय ने बुलाई बड़ी बैठक, गृहमंत्री, DGP सहित सभी आलाधिकारी रहेंगे मौजूद

CM HM-B

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बड़ी घटनाएं हो रही. गुरूवार को परसा कोल ब्लाक क्षेत्र में ग्रामीणों और पुलिस के मध्य हिंसक संघर्ष की घटना से सरकार चौकन्ना हो गई हैं। उससे पहले बलौदाबाजार, कवर्धा लोहारीडीह के बाद सूरजपुर में बड़ी वारदात हुई, जहां आरोपियों ने पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतारा. इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमत्री विष्णुदेव साय कल शुक्रवार को गृह विभाग की बैठक बुलाई है, जिसमें उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ डीजीपी समेत राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे.

बैठक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी, जिसमें प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर, कानून व्यवस्था, नक्सल अभियान की समीक्षा की जाएगी. सूरजपुर घटना के बाद इस बैठक को कई मायनों में खास माना जा रहा है. सीएम साय प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश देंगे.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!