मुख्यमंत्री के OSD और PSO कोरोना पॉजिटिव, भूपेश बघेल हुए क्वारंटाइन
रायपुर। राजधानी स्थित सीएम हाउस से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी चेतन बोरघरिया और पीएसओ कचरु कोरोना पॉजिटिव मिले है. संक्रमित पाए जाने के बाद बघेल क्वारंटाइन हो गए है. मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि मेरे ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. मेरी रिपोर्ट इस समय निगेटिव है, लेकिन मैं एहतियातन अगले चार दिन आइसोलेशन में रहूंगा. संकट का समय है कृपया सभी लोग सावधानी बरतते रहें.
बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री निवास के मेनगेट तक कोरोना दस्तक दे चुका था. सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव मिले थे. अब दोबारा मुख्यमंत्री के सुरक्षा में लगे ओएसडी और पीएसओ कोरोना संक्रमित पाए गए है. बीते दिनों विधानसभा सत्र के आखिरी दिन बिंद्रानवागढ़ से बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी कोरोना से संक्रमित मिले थे.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रोजाना कोरोना नए रिकॉर्ड बना रहा है. रायपुर समेत कई जिलों में स्थिति भयावह हो गई है. स्वास्थ्य विभाग भी मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर पाने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में रोज 1300 से अधिक मरीज सामने आ रहे है.