April 9, 2025

CG : सोलर पैनल में लेटे बच्चे और हाथ में मोबाइल फोन, इस फोटो में अमित शाह ने ऐसा क्या देखा कि हो गए गदगद, आप भी कहेंगे वाह

VBN
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सुकमा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया में फोटो शेयर की है। शनिवार को अमित शाह बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर थे। इस दौरान शाह ने दो बच्चों की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि यह देखकर अच्छा लग रहा है। दरअसल, यह फोटो सुकमा जिले के डोंडरा ग्राम पंचायत का है। अमित शाह ने अपने दौरे में कहा कि अगले साल नवरात्र तक नक्सलवाद का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा।

क्या है इस फोटो में
दरअसल, अमित शाह ने जो फोटो शेयर किया है वह हार्डकोर नक्सली इलाके का है। शाह ने लिखा- जो बस्तर-सुकमा क्षेत्र कभी लाल आतंक (नक्सलवाद) का गढ़ था, जहां लोग भय के कारण घरों से नहीं निकलते थे, आज वहां की डोंडरा पंचायत में भयमुक्त होकर फोन चलाते बच्चों को देख मन आनंदित है। विकास और विश्वास को दर्शाती यह तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूं।

नक्सलवाद के खिलाफ एक्शन
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। नक्सलवाद के खात्मे के लिए सुरक्षाबल के जवान लगातार बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। हार्ड कोर नक्सली माने जाने वाले इलाकों में अब सुरक्षाबल के कैंप स्थापित हो गए हैं। यहां फोर्स का दबदबा बढ़ गया है जबकि नक्सलवाद कमजोर हुआ है। सुरक्षाबल के जवान यहां के स्थानीय लोगों को मुख्यधारा में लौटने के लिए लगातार प्रेरित करते हैं।

बीजेपी की सत्ता आने के बाद बड़े एक्शन
बता दें कि 2023 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेज हो गए हैं। पिछली जनवरी से सुरक्षा बलों ने कई मुठभेड़ों में करीब 350 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से ज्यादातर बस्तर क्षेत्र से हैं। हाल ही में 29 मार्च को बस्तर क्षेत्र में हुई दो मुठभेड़ों में 11 महिलाओं समेत 18 नक्सली मारे गए। शाह ने एक अप्रैल को बताया था कि भारत में वामपंथी उग्रवाद से सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर छह हो गई है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version