December 27, 2024

सीएम बघेल का पलटवार, ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है बीजेपी’

cm-baghel

रायपुर।  राजस्थान की सियासी उठापटक के बीच छत्तीसगढ़ में भी सियासी हलचल तेज हो गई है. मंगलवार को ही छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिवों ने शपथ ली और बुधवार-गुरुवार को निगम, मंडल और आयोगों की लिस्ट जारी की गई. भाजपा ने इसपर तंज कसते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार अस्थिर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को जवाब देते हुए इसे ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ बताया है। 


कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मीडिया से मुखातिब थे. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल के बयान कि मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसी स्थिति छत्तीसगढ़ में भी हो सकती है पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि ये ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ हैं.
राजस्थान की सियासी हलचल के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी रुके हुए फैसले और नियुक्तियां 2 दिन में निपटा दी हैं. इसे लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर तंज कस रही है. 15 संसदीय सचिवों की नियुक्ति के साथ-साथ निगम, मंडल और आयोगों में भी 30 से ज्यादा लोगों को मौका दिया गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी दी कि बैठक में जिला कार्यकारिणी के विस्तार गोवर्धन या योजना समय सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने संगठन के नेताओं कार्यकर्ताओं की भागीदारी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बघेल ने कहा कि उन्होंने गोवर्धन या योजना में संगठन के ज्यादा से ज्यादा लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा है. 

error: Content is protected !!