बिहार चुनाव प्रचार से लौटे CM भूपेश बघेल ने कहा – मरवाही की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद रायपुर लौट चुके हैं. जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने मरवाही चुनाव को लेकर टीएस सिंहदेव के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान दिया था कि मरवाही उपचुनाव में जोगी पार्टी का वोट शेयर जिस पार्टी में जाएगा वहीं चुनाव जीतेगी. सिंहदेव के बयान पर बघेल ने कहा कि ‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन मरवाही कवरेज पकड़ रहा है और यहां की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा.’
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना वैक्सीन निशुल्क दिए जाने के वादे पर भूपेश बघेल ने कहा कि जब पूरी दुनिया में कोरोना की वैक्सीन बनी ही नहीं है तो सीतारमण जी कैसे वैक्सीन बांटेंगी. पहले वैक्सीन तो बना लें फिर वितरण करते रहें.
कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कहा था कि यहां की सरकार अहंकार में है. विजयवर्गीय के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अहंकार जब रावण का नहीं रहा तो रमन और भारतीय जनता पार्टी का कहां रहेगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि 1 नवंबर को स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए उन्होंने राहुल गांधी को निमंत्रण दिया है. इसपर राहुल गांधी ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे दी है.
बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में आज जो स्थिति है उससे बिहार के लोग बहुत गुस्से में हैं. कोविड-19 के समय जो लाखों लोग वापस लौटे हैं उनके लिए प्रदेश में कोई इंतजाम नहीं था. बाढ़ आई उसमें भी कोई सहायता नहीं मिली. कृषि कानून का विरोध वहां भी नजर आ रहा है.