सीएम साय ने की घोषणा : 22 जनवरी को ‘ड्राई-डे’ , बंद रहेगी प्रदेश की सभी शराब दुकानें, छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा उत्सव,
रायपुर। देश और दुनिया भर के तमाम हिंदुओं को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और वर्षों से इस घड़ी का इंतजार कर रहे राम भक्तो का सपना पूरा होगा। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है।
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर छत्तीसगढ़ में उत्सव का माहौल है. राम उत्सव पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 22 जनवरी को प्रदेश में ‘ड्राई-डे’ की घोषणा की है. सीएम साय ने कहा, हमारा आदर्श राम राज्य रहा है. छत्तीसगढ़ राम का ननिहाल है.
सीएम साय ने कहा छत्तीसगढ़ के लोगों में राम मंदिर को लेकर उत्सव का माहौल है. छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को शुष्क दिवस रहेगा. इसका मतलब है कि, 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में शराब दुकानें बंद रहेगी। सीएम साय ने कहा कि 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में उत्सव मनाया जाएगा।