December 12, 2024

CM साय के सख्त तेवर : कलेक्टर-एसपी को किया सचेत; कहा, ‘सबके काम पर रख रहा हूँ नजर’.. टाइम लिमिट का रहे ध्यान

cm-dm-sp

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने से पहले प्रदेश भर के जिला कलेक्टर और एसपी की बैठक ली और उन्हें सख्त नसीहत दी। (CM Collector-SP Meeting) अमूमन शांत और सौम्य नजर आने वाले मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने सख्त होकर कहा कि किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर न लगवाएं। राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। सीएम साय ने जीरो टॉलरेंस पर अपनीं सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि किसी भी जिले से भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।

इस मौके पर सीएम साय ने कहा, कामों को टालने वाली पुरानी व्यवस्था तत्काल बदलें। पुलिस और प्रशासन के कामों पर मैं नजर रख रहा हूं, कलेक्टर-एसपी को और अधिक मेहनत करने की जरूरत हैं। (CM Collector-SP Meeting) सीएम ने दो टूक कहा कि नागरिकों के काम समय सीमा में होने चाहिए। सीएम ने निर्देश दिया कि चूंकि पिछली सरकार में आवास नहीं मिल पाए थे लिहाजा प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। बैंक से पैसा ना मिल पाने की शिकायत ना हो। पुलिस से कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए। गुंडागर्दी ना हो ये एसपी सुनिश्चित करें।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version