ACB/EOW की कमान फिर से अवस्थी को : संविदा नियुक्ति में PHQ में OSD बनाये गये डीएम अवस्थी संभालेंगे अब ये जिम्मेदारी… आदेश जारी
रायपुर । रिटायर डीजी डीएम अवस्थी को राज्य सरकार ने संविदा नियुक्ति के बाद पोस्टिंग भी दे दी है। डीएम अवस्थी ACB/EOW में ही पूर्व की भांति पुलिस महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले 31 मार्च को रिटायर हुए अवस्थी को रिटायरमेंट की शाम ही सरकार ने संविदा नियुक्ति दे दी थी। तब राज्य सरकार ने उन्हें सिर्फ पुलिस मुख्यालय में OSD के पद पर संविदा नियुक्ति दी थी। संविदा नियुक्ति में उनकी जिम्मेदारी का जिक्र नहीं था, लेकिन अब उन्हें ACB/EOW में नयी जिम्मेदारी भी मिल गयी है।
आपको बता दें कि रिटायरमेंट पूर्व भी वो ACB-EOW में ही पोस्टेड थे। लिहाजा, ये उम्मीद पहले से ही थी कि रिटायरमेंट के बाद भी संविदा नियुक्ति उन्हें ACB – EOW में ही बनाया रखा जायेगा। इससे पहले IPS डीएम अवस्थी को 1 अप्रैल को राज्य सरकार ने संविदा नियुक्ति देते हुए पुलिस मुख्यालय में OSD बनाया था। 1986 बैच के आईपीएस अवस्थी तीन साल सूबे के डीजीपी भी रहे हैं।
भारतीय पुलिस सेवा 1986 बैच के अधिकारी डीएम अवस्थी छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की विदाई के साथ ही DGP बनाए गए थे। 17 दिसम्बर 2018 को मुख्यमंत्री ने पद की शपथ लेकर सरकार बनाई। 19 दिसम्बर 2018 को 1985 बैच के ए.एन. उपाध्याय को पद से हटाकर पुलिस हाउसिंग बोर्ड कॉर्पोरेशन भेज दिया गया। उनकी जगह अवस्थी को कुर्सी मिली। 2021 में अवस्थी को भी वहां से हटाकर उनसे जूनियर अशोक जुनेजा को DGP बना दिया गया। अवस्थी को राज्य पुलिस अकादमी भेजा गया था।