March 24, 2025

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 को लेकर हुआ विवाद, भारतीय टीम लपेटे में आई; समझें पूरा मामला

kabaddi
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नईदिल्ली । कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 वेस्ट मिडलैंड्स में 17 से 23 मार्च के बीच खेला जा रहा है। इसका आयोजन इंग्लैंड कबड्डी संघ और ब्रिटिश कबड्डी लीग ने विश्व कबड्डी फेडरेशन की छत्रछाया में किया है। जो खेल की समानांतर वैश्विक यूनिट है। दूसरी तरफ इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन भी कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन करवाता है। इस तरह से फैंस को कबड्डी के दो वर्ल्ड कप देखने को मिलते हैं। बस इसी बात को लेकर पेंच फंस गया है। इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन ने बुधवार को कहा कि लंदन में हो रहा वर्ल्ड कप अनॉथराइज्ड है और भारतीय कबड्डी महासंघ से टूर्नामेंट में भाग लेने गई टीम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 को लेकर सामने आया विवाद
इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन (IKF) ने बताया है कि ब्रिटेन में जो कबड्डी विश्व कप हो रहा है। वह वर्ल्ड कबड्डी फेडरेशन द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है, जो इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन से मान्यता प्राप्त नहीं है। ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) से कबड्डी के खेल की इंटरनेशनल इकाई के तौर पर इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन (IKF) को मान्यता मिली है। ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA), इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन (IKF) और एशियाई कबड्डी महासंघ 1990 से एशियाई खेलों और अन्य इंटरनेशनल कबड्डी टूर्नामेंटों में महिला और पुरूष वर्ग में कबड्डी के पदक टूर्नामेंट्स का संचालन करते हैं।

2020 में अमैच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया झेल चुकी है निलंबन
इससे पहले भी 2020 में एक भारतीय टीम पाकिस्तान में कबड्डी विश्व कप खेलने गई थी जबकि अमैच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) और खेल मंत्रालय ने कहा था कि उन्होंने किसी टीम को मंजूरी नहीं दी है। (AKFI) को 2024 में इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन ने निलंबित कर दिया था, क्योंकि 2018 के बाद से उसके चुनाव नहीं हुए थे। तब से अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासक जस्टिस (रिटायर) एस पी गर्ग संगठन का संचालन कर रहे हैं।

हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने उनसे कबड्डी का संचालन चुनकर आई ईकाई (AKFI) को सौंपने के लिए कहा। भारत के विनोद कुमार तिवारी (IKF) के चीफ हैं जो 2022 में चार साल के लिए चुने गए। इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन को अमैच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बताया कि ब्रिटेन में तथाकथित विश्व कप खेलने गई भारतीय टीम को उससे कोई मंजूरी या मान्यता नहीं मिली है।

IKF आगे AKFI से अनुरोध करेगा कि वह ब्रिटेन में तथाकथित कबड्डी विश्व कप में कथित भारतीय टीम के साथ उचित और न्यायसंगत तरीके से व्यवहार करने के लिए अपने अधिकार का प्रयोग करे, जिसमें भारत में इसके तत्वावधान में आयोजित होने वाली कबड्डी टूर्नामेंट और कार्यक्रमों में भागीदारी भी शामिल है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version