November 25, 2024

कोरोना : रायपुर हॉटस्पॉट में शनिवार को मिले 145 नए मरीज

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का कहर कहीं से भी थमता नज़र नहीं आ रहा है। रायपुर हॉटस्पॉट में लगातार हर दिन 100 से ऊपर मरीज मिल रहे हैं। आज भी 145 नए संक्रमित मिले हैं। शनिवार को सूबे में कुल 385 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें बिलासपुर जिले के 51 और धमतरी जिले के पूर्व में भेजे गए सैम्पल के 11 पॉजिटिव केस भी शामिल हैं। वही 3 मौतें भी हुई हैं।


राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11855 पहुंच गया है। वहीं अस्पताल में कुल भर्ती मरीजों की संख्या अब 3183 हो गयी है। जानकारी के मुताबिक़ आज 263 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि 3 कोरोना संक्रमितों ने दम तोडा है। बस्तर से लोहांडीगुड़ा में 25 वर्षीय एक युवक की मौत हुई है। यह बस्तर में कोरोना से होने वाली पहली मौत  है। 


रायपुर आज भी कोरोना मरीजों के मामले में शीर्ष पर हैं  । राजधानी में आज 145 नये मरीज मिले हैं। राजनांदगांव से आज 60 नये मरीज मिले हैं। वहीं रायगढ़ से 19, बलौदाबाजार से 20 , सुकमा से 18, दुर्ग से 21, कबीरधाम से 15, बस्तर से 14, धमतरी में 13 , बिलासपुर से 18 , गरियाबंद से 7, कांकेर से 7, बेमेतरा से 6 , नारायणपुर से 5, बीजापुर से 4, जशपुर से 4 मिले हैं। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version