कोरोना : रायपुर, दुर्ग में सौ पार सहित छत्तीसगढ़ में मिले 447 नए मरीज
![corona_1](https://www.janrapat.com/wp-content/uploads/2020/07/corona_1.jpg)
FILE PHOTO
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार बढ़ती जा रही हैं। आज 447 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 121 रायपुर जिले से हैं। सूबे में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीँ आज इलाज के दौरान कुल 4 कोरोना मौतें हुई हैं।
![](https://janrapat.com/wp-content/uploads/2021/03/EwSg6H3VgAElBa8-714x1024.jpg)
![](https://janrapat.com/wp-content/uploads/2021/03/EwSg6H3VgAElBa8-714x1024.jpg)
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 106, राजनांदगांव 17, बालोद 3, बेमेतरा 7, कबीरधाम 2, रायपुर 121, धमतरी 5, बलौदाबाजार 11, महासमुंद 19, गरियाबंद 2, बिलासपुर 27, रायगढ़ 7, कोरबा 15, जांजगीर-चांपा 7, मुंगेली 0, जीपीएम 0, सरगुजा 23, कोरिया 15, सूरजपुर 23, बलरामपुर 7, जशपुर 19, बस्तर 5, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 2, सुकमा 0, कांकेर 3, नारायणपुर 0, बीजापुर 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।