December 28, 2024

भारत में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 77,266 नए मामले, 1057 मौत

corona-update-ma

नई दिल्ली।  भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 77,266 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,057 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,87,501 हो चुके हैं. इनमें से 25,83,948 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,25,991 लोगों का इलाज जारी है. एक्टिव मामलों की संख्या 7,42,023 हो चुकी है. 

देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 61,529 हो गई है.

स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर 76.24 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उठाए गए विभिन्न कदमों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर में कमी आई है और यह घटकर 1.83 प्रतिशत पर आ गई है.

error: Content is protected !!