नई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना के मामले 35 लाख के पार पहुंच गए हैं।  भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 78,761 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 948 मौतें हुईं।  इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 35,42,734 हो चुके हैं।  इनमें से 27,13,934 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,65,302 लोगों का इलाज जारी है।  एक्टिव मामलों की संख्या 7,42,023 हो चुकी है। 

देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 63,498 हो गई है। 

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...