April 16, 2025

भारत में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड : एक दिन में 45720 मामले, 1129 की मौत

oro-india
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 45,720 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।  इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 12,38,635 तक जा पहुंचे हैं।  इस महामारी से देश में अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है।  इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 1,129 मौतें भी शामिल हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,26,167 हो गई है. कुल संक्रमितों में 7,82,606 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट थमी और सोमवार (62.62) के मुकाबले मौजूदा रिकवरी दर 62.72 फीसदी है. इसके विपरीत मृत्यु दर में लगातार कमी आ रही है और अब यह 2.43 फीसदी है. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,37,607) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,86,492), दिल्ली (1,26,323) कर्नाटक (75,833) और आंध्रप्रदेश (64,713) हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 12,556 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,719), तमिलनाडु (3,144), कर्नाटक (1,519) और आंध्रप्रदेश (823) हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version