भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में करीब 507 लोगों की मौत
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण पिछले घंटे में लगभग 507 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 17,400 हो चुका है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में लगभग 18,653 नए कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है।
आपको बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमित मामले 5,85,493 पहुंच गए हैं.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के 2,20,114 लाख से अधिक मामले एक्टिव हैं, जबकि 3,47,979 लाख से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में तनिक और सुधार हुआ है. नवीनतम आंकड़ों के हिसाब से यह 59.07 फीसदी है जबकि मृत्यु दर तनिक और गिरावट के साथ 2.98 फीसदी पर है.
इससे पहले मंगलवार को जारी मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं.
इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 1,74,761 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद दिल्ली ( 87360) तमिलनाडु (90167), गुजरात (32557) और उत्तर प्रदेश (23492) हैं.
कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 7855 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके पीछे दिल्ली (2742), गुजरात (1846), तमिलनाडु (1201) और उत्तर प्रदेश (697)हैं.