December 24, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट : आज मिले 2269 मरीज, 12 की मौत

corona-blast-in-nagpur

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज कोरोना का विस्फोट हुआ हैं। कोरोना ग्राफ ने उछाल मारते हुए अब तक के सारे रिकॉर्ड रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। सूबे में आज एक ही दिन में  2269   कोरोना मरीज मिले है, वहीं राजधानी रायपुर में ही 975  मरीज मिले है। प्रदेश में कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 35683 और एक्टिव मरीजों की संख्या 17164 है।

छत्तीसगढ़ में आज मिले  2269   मरीजों में रायपुर से 975, दुर्ग से 218, बिलासपुर 194, रायगढ़ से 156, राजनांदगाव 101, महासमुंद 80, बालोद 66, धमतरी 59, जांजगीर-चांपा 51, बलौदाबाजार 40, कोरबा 38, बीजापुर 35, बस्तर 29, सरगुजा 29, मुंगेली व जशपुर 21-21, सुकमा 17, गरियाबंद 10, कोण्डागांव दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 7-7, सूरजपुर 5, अन्य राज्यों से 4 मरीज मिले है। वहीं आज कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गयी है, इनमे रायपुर से 5, दुर्ग में 1, रायगढ़ 2, भाटापारा 1, जगदलपुर में 1 की मौत हुई है। 

error: Content is protected !!