April 13, 2025

कटघोरा उपजेल में कोरोना विस्फोट : रेंडम टेस्ट में 98 कैदी मिले पॉजिटिव

hqdefault

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा उपजेल में 98 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए है। जांच रिपोर्ट आते ही जेल प्रशासन में हडक़ंप मच गया। संक्रमित सभी कैदियों को जेल के ही क्वॉरंटीन कर इलाज शुरू किया गया है। शनिवार की प्रात: सभी कैदियों का रेंडम कोविड-19 टेस्ट कराया गया।  जिसमें जेल के लगभग 98 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए। 

कटघोरा बीएमओ रुद्र पाल सिंह कँवर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी कैदियों का टेस्ट कराया गया था जिसमें लगभग 90 फीसदी कैदी संक्रमित पाए गए जिसके बाद सभी कैदियों को जेल में ही क्वॉरंटीन कर दिया गया है। 

संक्रमण कहां से फैला है, इसका सोर्स क्या था इसका पता लगाया जा रहा है। आज कैदियों के सर्दी बुखार के लक्षण के बाद 138 कैदियो की जांच की गई जिसके बाद इसमें 98 कैदी संक्रमित पाए गए। इसके बाद जेल प्रशासन के बीच इस घटना के बाद हडक़ंप मच गया है बाकी 40 कैदियो  को अलग बेरक में रखा गया है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!