कोरोना: धमतरी में कार्यरत सरकारी डाॅक्टर की मौत, AIIMS में चल रहा था इलाज
रायपुर/धमतरी। छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ित एक डाॅक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। तबियत खराब होने के बाद डाक्टर को कुछ दिनों पहले ही रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। आज देर शाम उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक डाॅक्टर का नाम आर के ठाकुर था और वे धमतरी सिहावा में चिकित्सक के पद पर तैनात थे।
धमतरी हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक़ डाॅक्टर ठाकुर का कुछ दिनों पहले ही तबादता कांकेर स्वास्थय विभाग में एमडी मेडिसिन के पद पर हुआ था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते वह अपना पदभार ग्रहण नहीं कर पाये थे।
धमतरी सीएमएचओ डाॅ डीके तुर्रे के मुताबिक़ डाॅक्टर आरके ठाकुर को कुछ दिनों से डायबिटीज और बीपी एवं अन्य बिमारियों के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और आज शाम उनकी मौत हो गयी।