रायपुर में मिले 49 नए मरीज, दोपहर तक छग में 53 नए मामले सामने आये
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ थमता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को 100 से ज्यादा कोरोना मरीज मिलने के बाद आज दोपहर तक 53 और नये मरीज मिल चुके हैं। खास बात ये है कि इनमें से 49 मरीज सिर्फ राजधानी रायपुर के हैं। जबकि दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार से 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं।
आपको बता दें कि राजधानी में मिले आज 49 नये मरीजों में 19 छात्र हैं, जो हाल ही में विदेश से लौटे थे। उन्हें रायपुर के ही होटलों में पेड क्वारंटीन में रखा गया था। वहीं एम्स के डाक्टर व कुछ स्वास्थ्यकर्मी भी आज पॉजेटिव मिले हैं। हीरापुर से एक डाक्टर की फैमली में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 2848 हो गया है. जिसमें से 685 सक्रिय मरीज है. राहत की बात यह है कि इस महामारी से अब तक 2150 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.