April 26, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर : रायपुर में 205 कोरोना संक्रमित सहित राज्य में 371 नये मरीज मिले, 5 की मौत

रायपुर । छ्त्तीसगढ़ में आज कोरोना ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिये । एक ही दिन में 371 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। डरावने आंकड़े इनमें ये है कि प्रदेश में आज ना सिर्फ सर्वाधिक कोरोना मरीज मिले हैं, बल्कि प्रदेश में 5 लोगों की आज मौत भी हुई है। अब प्रदेश में कुल मृतकों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है। वहीं कुल एक्टिव केस 1949 पहुंच गये हैं। वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ों 6370 पहुंच गया है। 

Janrapat ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಗುರುವಾರ, ಜುಲೈ 23, 2020


पहली रिलीज में शाम 7 बजे तक प्रदेश में कोरोना के 255 मरीज मिले थे, जिनमें से रायपुर के 114 मरीज शामिल थे, लेकिन देर रात जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में 116 मरीज की और पहचान की गयी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज एक ही दिन में 371 नये मरीज मिले हैं। रायपुर में 114 मरीज मिलने के बाद देर रात 91 और नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज कुल 205 नये मरीज मिले हैं, जो अब तक रिकार्ड है।  वहीं कवर्धा से 34 केस सामने आये हैं। कांकेर से 20, राजनांदगांव से 23, मुंगेली से 16, जांजगीर से 12, सरगुजा से 10, बस्तर से 10, बिलासपुर से 8, दुर्ग से 6, नारायणपुर व गरियाबंद से 4-4, कोरिया, कोरबा, महासमुंद से 3, जशपुर,  से 2, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सूरजपुर से 1-1 मरीज मिले हैं।

Janrapat ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಗುರುವಾರ, ಜುಲೈ 23, 2020


सूबे में कुल 34 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। आज एक ही दिन में 5 लोगों की मौत हुई। रायपुर में एक 67 वर्षीय अधेड़ की मौत हुई है, वो 15 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे। वहीं रायपुर एम्स में भर्ती 61 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। रायपुर में 52 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है, वो 19 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थी। रायपुर के टिकरापारा में 54 वर्षीय एक पुरूष की मौत हुई है। 

error: Content is protected !!