April 14, 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, रेलवे ने रायपुर भेजा आइसोलेशन कोच

rail-isolation
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण प्रतिदिन रफ़्तार पकड़ता जा रहा है।  राजधानी रायपुर में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है।  स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, फिर भी मरीजों की संख्या नहीं घट रही है।  जिला प्रशासन ने मरीजों के इलाज के लिए जगह-जगह आइसोलेशन सेंटर बनाया है।  इसके साथ ही कोरोना के मरीजों के लिए रेलवे ने भी 55 कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया है। 


बता दे कि रेलवे ने सभी रेल कोच को दुर्ग में खड़ा किया था, लेकिन राजधानी में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक कोच को रायपुर स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर इस कोच का उपयोग किया जा सके।  रेलवे रायपुर मंडल ने 55 कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया है, जिसमें 440 बर्थ हैं।  इसके अलावा कम्युनिटी सेंटर रेलवे इंस्टिट्यूट और आरपीएफ बैरक में क्वॉरेंटाइन सेंटर के 122 बेड बनाए गए हैं। 


इतना ही नहीं कोच में इलाज की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।  जरूरत और नियमों के मद्देनजर बेहतर विश्राम और चिकित्सा निगरानी की व्यवस्था की गई है।  आइसोलेशन कोचों को सिर्फ आपात स्थिति के लिए तैयार किया गया है। 


इस आइसोलेशन कोच में सुविधा की बात करें तो इसमें मिडिल बर्थ को अलग कर दिया गया है।  यहां पर 220 वोल्ट एसी करंट की व्यवस्था की गई. साथ ही 415 वोल्ट की विद्युत आपूर्ति हर डिब्बे में एयर प्लास्टिक के पर्दे और प्रत्येक कोच में चार्जिंग प्वाइंट दिए गए हैं। शौचालय में शावर और नल के साथ बाल्टी भी रखी गई है।  कोच में अलग से सफेद पर्दे लगवाए गए हैं।  डॉक्टर मेडिकल स्टाफ के लिए केविन बनाए गए हैं और खिड़कियों को मच्छरदानी से पैक किया गया है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version