December 26, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर : कुछ घंटो में दूसरी मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार

aiims-raipur-696x464

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण रफ़्तार बढ़ने के साथ ही  मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है। एम्स में कुछ घंटे के भीतर ही दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है। पहली मौत 19 साल की युवती की वही दूसरी 34 साल के एक युवक की है।  दोनों अन्य बीमारी से भी संक्रमित बताये जा रहे थे । एम्स ने ट्वीट कर आज हुई  दोनों मौत की पुष्टि की है। 


एम्स के मुताबिक कल ही बिलासपुर से युवक को गंभीर हालत में रायपुर शिफ्ट कराया गया था, जहां आज सुबह करीब 11.30 बजे युवक की मौत हो गयी । जानकारी के मुताबिक युवक HIV पॉजेटिव था।


इससे पहले शुक्रवार की रात भी एक 19 साल की युवती की कोरोना से मौत हुई थी। एम्स ने इस मौत की पुष्टि शनिवार की सुबह ट्वीट के जरिये की थी। युवती को 1 जून को रायपुर के एक निजी अस्पताल से एम्स में शिफ्ट किया गया था। शुक्रवार की रात करीब पौने दस बजे युवती की मौत हो गयी थी। 

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में आधिकारिक रूप से यह चौथी मौत हुई हैं। 

error: Content is protected !!