रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 1411 नये मरीज मिले है। पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 31503 और एक्टिव मरीजों की संख्या अब 14237 हो गयी है। आज कोरोना संक्रमण से 686 लोग ठीक हुये हैं, इसी के साथ डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 16989 हो गयी है। वहीं आज प्रदेश में कोरोना संक्रमित आठ लोगों की मौत हुई है। मौतों का आकड़ा अब पूरे प्रदेश में 277 पहुंच गया है।

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...