April 11, 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना : एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1884 मरीज, 10 की मौत

coronavirus-ap
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ते क्रम की ओर अग्रसर है. राज्य में रोजाना कोरोना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. मंगलवार की देर रात मिले 370 नए मरीजों को मिलाकर एक दिन में रिकॉर्ड कुल 1884 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जबकि 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत भी हुई है. इस बीमारी से 578 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं बात करें जिलों की, तो रायपुर में अकेले 666 मरीज, दुर्ग में 243 समेत कई जिलों में कोरोना मरीजों की वृद्धि हुई है. 

देर रात मिले 370 नए कोरोना मरीजों में से रायपुर से 213, धमतरी से 30, सूरजपुर से 27, बस्तर से 24, कोरबा से 18, दुर्ग से 17, गरियाबंद से 7, जशपुर से 6, बेमेतरा व कोरिया से 05-05, बलौदाबाजार से 04, सरगुजा व बलरामपुर से 03-03, मुंगेली से व अन्य राज्य से 02-02, बालोद, महासमुंद, बिलासपुर व कांकेर से 01-1 मरीज शामिल है.  सभी मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.

इससे पहले देर शाम मिले 1514 कोरोना पॉजिटिव में से रायपुर से 453, दुर्ग से 226, राजनांदगांव से 149, बिलासपुर व रायगढ़ से 103-103, जांजगीर-चांपा से 68, कोरिया से 52, बलौदाबाजार से 39, दंतेवाड़ा से 37, बालोद व बीजापुर से 34-34, कोरबा व सरगुजा से 26-26, धमतरी से 25, बेमेतरा व मुंगेली से 20-20, गरियाबंद व बस्तर से 18-18, बलरामपुर व नारायणपुर से 10-10, महासमुंद से 09, कबीरधाम से 07, सूरजपुर व कांकेर से 06-06, जशपुर व कोण्डागांव से 05-05, सुकमा से 03, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व अन्य राज्य से 01-01 मरीज शामिल है.प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हजार 387 पहुंच गई है. जिनमें से 17 हजार 567 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. जबकि 15 हजार 533 मरीज सक्रिय हैं. वहीं अब तक 287 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version