छत्तीसगढ़ में कोरोना : 1916 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 12 की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है। यहां रोजाना कोरोना के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि हो रही है। बुधवार को कोरोना के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 1916 मरीज मिले है, जबकि 12 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 653 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
आज मिले नए 1916 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 674, दुर्ग से 209, बिलासपुर से 194, रायगढ़ से 138, राजनांदगांव से 96, महासमुंद से 80, बालोद से 66, धमतरी से 56, जांजगीर-चांपा से 51, बलौदाबाजार से 40, कोरबा से 38, बीजापुर से 35, बस्तर से 29, सरगुजा से 27, मुंगेली व जशपुर से 21-21, सुकमा से 17, गरियाबंद, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 16-16, कोरिया से 15, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 10, बलरामपुर व कांकेर से 07-07, सूरजपुर से 05, अन्य राज्य से 04 मरीज शामिल है. आज पाए गए सभी पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार 330 पहुंच गई है. जिसमें से 18 हजार 220 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके है. जबकि 16 हजार 811 एक्टिव मरीज है. वहीं राज्य में 299 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।