रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 2011 नए मरीज मिले हैं, वहीं 5 संक्रमितों की मौत हुई है।
रायपुर में आज 169 नये मामले आये हैं वहीँ कोरबा में 204 नए मामले सामने आये हैं। दुर्ग में 140, राजनांदगांव में 119, बालोद में 51, बेमेतरा में 22, कबीरधाम में 42, धमतरी में 50, बलौदाबाजार में 35, महासमुंद में 31, गरियाबंद में 40, बिलासपुर में 168, रायगढ़ में 175, जांजगीर में 160, मुंगेली में 31, जीपीएम में 6, सरगुजा में 69, कोरिया में 40, सूरजपुर में 50, बलरामपुर में 7, जशपुर में 12, बस्तर में 102, कोंडागांव में 77, दंतेवाडा में 63, सुकमा में 34, कांकेर में 71, नारायणपुर में 7, बीजापुर में 32 मरीज मिले हैं।