छत्तीसगढ़ में कोरोना : 2017 नए संक्रमित मिले, 15 लोगों की मौत
रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 2017 नये मरीज मिले हैं, ये आंकड़ा रात 10 बजे तक का ही है। सूबे में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 47280 हो गयी है, वहीं प्रदेश में एक्टिव केस अब बढ़कर 24708 हो गया है। प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों से आज 979 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है।
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 है। सूबे में मौत का कुल आंकड़ा 400 के करीब पहुंच गया है। अभी तक 395 लोगों की मौत हो चुकी है। आज 15 मौत में 7 मरीजों की मौत राजधानी रायपुर में हुई है, वहीं 2 मौत राजनांदगांव, बिलासपुर में 1, दंतेवाड़ा में 1, जगदलपुर व जांजगीर-चांपा में 1-1 मौत हुई है।
आज मिलने वाले मरीजों में रायपुर से 654 नये संक्रमित मिले हैं। वहीं दुर्ग से 197, राजनांदगांव से 190, बिलासपुर से 173, जांजगीर से 110, रायगढ़ से 82, कोरबा से 72, सरगुजा से 48, सूरजपुर से 46, सुकमा से 44, धमतरी से 43, बलौदाबाजार से 40, बालोद से 39, कोरिया से 36, बीजापुर से 36, महासमुंद से 35, गरियाबंद से 33, बलरामपुर से 27, मुगेली से 19, कांकेर से 17, कबीरधाम से 15, नारायणपुर से 15, दंतेवाड़ा से 10, बस्तर व कोंडगांव से 9-9, जशपुर से 7, बेमेतरा से 3 नये संक्रमित मिले हैं।