January 4, 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना : 2046 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 6 की मौत

corona_test

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 2046 नये मरीज मिले हैं, वहीं इलाज के दौरान 6 लोगों की मौत भी हुई है। सूबे में अभी 21693 एक्टिव केस हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक़ रायपुर में आज 177 नये केस मिले हैं। रायगढ़ में 206 और कोरबा में 223 नये मरीज आये हैं।  वहीँ दुर्ग से 107, राजनांदगांव से 149, बालोद में 55, बेमेतरा में 46, कबीरधाम में 47, धमतरी में 68, बलौदबाजार में 83, महासमुंद में 50, गरियाबंद में 37, बिलासपुर में 73, जांजगीर में 184, मुंगेली में 20, सरगुजा में 40, कोरिया में 40, सूरजपुर में 66, कोंडगांव 52, दंतेवाडा में 58, सुकमा में 53, कांकेर में 100, बीजापुर में 32 मरीज नये मिले हैं। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!