छत्तीसगढ़ में कोरोना : आज 2272 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 19 की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना के दो हजार से ऊपर नए मरीज मिले हैं। सूबे में आज 2272 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीँ इलाज के दौर 19 लोगों हुई हैं। वहीँ दूसरी तरफ 960 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज भी किये गए हैं। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 31661 है।
आज राजधानी में 462 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायगढ़ में 227, दुर्ग में 187, बलौदाबाजार में 112, बिलासपुर में 177, कोरबा में 103, जांजगीर में 117, राजनांदगांव में 80, बालोद में 68, बेमेतरा में 33, कबीरधाम में 51, धमतरी में 59, महासमुंद 47, गरियाबंद में 21, मुंगेली में 56, सरगुजा में 46, कोरिया में 28, सुरजपुर में 28, बलरामपुर में 25, जशपुर में26, बस्तर में 84, दंतेवाड़ा में 99 मरीज मिले हैं।
वहीँ दुर्ग में सर्वाधिक 5, रायपुर में 4, बिलासपुर में 2, महासमुंद, धमतरी, सूरजपुर, जांजगीर, सरगुजा, बस्तर, कांकेर और दंतेवाड़ा में 1-1लोगों की मौत हुई है।