छत्तीसगढ़ में कोरोना : आज 2434 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 7 की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना का कहर जारी हैं। राजधानी रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन था। उसके बाद भी आज सात सौ से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में आज भी 2434 नये कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 7 लोगों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 93351 हो गयी है, जबकि प्रदेश में 35850 एक्टिव मरीज हैं।
आज मिले प्रकरणों की बात करें तो रायपुर में तो कोरोना का हाल बेहाल है, यहां आज भी 748 नये केस मिले हैं, वहीं दुर्ग में 292, बस्तर में 187, राजनांदगांव में 162, दंतेवाड़ा में 118, धमतरी में 112, बालोद में 83, सुकमा में 70, सरगुजा में 60, बलरामपुर में 53, बिलासपुर में 52, रायगढ़ व बीजापुर में 51-51, बेमेतरा में 49, सूरजपुर में 48, महासमुंद में 47, कबीरधाम में 44, गरियाबंद से 42, जांजगीर में 35, कांकेर में 28, मुंगेली में 26, नारायणपुर में 22, जशपुर में 17, कोंडागांव से 16, कोरबा में 13, बलौदाबाजार व जीपीएम में 2-2 मरीज मिले हैं।