छत्तीसगढ़ में कोरोना : 2438 नए मरीज मिले, 25 की इलाज के दौरान मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ फ्लेट होने के बजाए ऊपर की तरफ चढ़ता दिख रहा है। सूबे में रोजाना 2000 से ज्यादा संक्रमित आ रहे हैं । आज भी छत्तीसगढ़ में फिर 2438 नये मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 58643 हो गया है। आज प्रदेश में सर्वाधिक 25 लोगों की मौत हुई है। अब प्रदेश में मौत का आंकड़ा 518 पर पहुंच गया है। प्रदेश में अभी 31002 एक्टिव केस हैं।
रायपुर में आज भी 715 नये मरीज मिले हैं। वहीं राजनांगदांव में 288, दुर्ग में 231, बिलासपुर में 209, जांजगीर में 106, बलौदाबाजार में 76, बालोद में 75, कबीरधाम में 68, बस्तर में 60, सरगुजा में 57, धमतरी और सुकमा में 56-56, गरियाबंद में 54, कोरिया में 50 , महासमुंद में 41, जशपुर में 40, कोरबा में 39, नारायणपुर में 34, बीजापुर में 33, सूरजपुर में 30, रायगढ़ और कोंडगांव में 26-26, दंतेवाड़ा में 19, कांकेर में 16, बेमेतरा में 13, बलरामुर में 9 मुगेली में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
आज हुए 25 मौतों में से रायपुर में 16 लोगों की मौत की जानकारी आज स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गयी है। वहीं रायगढ़, बिलासपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर, दुर्ग में मरीजों की मौत हुई है।