छत्तीसगढ़ में कोरोना : 2551 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 14 की मौत
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा हैं। नए मरीज मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी हैं। गुरूवार रात 10.00 बजे तक सूबे में 2551 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 358 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 9 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीँ इलाज के दौरान 14 लोगों की मौत हुई हैं। आज 2,235 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किये गए हैं । राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या अब 30,468 है।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 190, राजनांदगांव 122, बालोद 110, बेमेतरा 33, कबीरधाम 44, रायपुर 358, धमतरी 78, बलौदाबाजार 53, महासमुंद 40, गरियाबंद 37, बिलासपुर 121, रायगढ़ 351, कोरबा 116, जांजगीर-चांपा 244, मुंगेली 30, जीपीएम 0, सरगुजा 76, कोरिया 36, सूरजपुर 42, बलरामपुर 23, जशपुर 23, बस्तर 75, कोंडागांव 62, दंतेवाड़ा 139, सुकमा 31, कांकेर 58, नारायणपुर 28, बीजापुर 31 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।