छत्तीसगढ़ में कोरोना : 265 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 3 की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को 265 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है, वहीँ इलाज के दौरान 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
आज रायपुर में 70 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके बाद दुर्ग में 37, कोरबा में 19, रायगढ़ में 18 और सूरजपुर-धमतरी में 17 कोरोना मरीज सामने आए है. वहीं आज रायपुर-बिलासपुर-सरगुजा में 1-1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 2 लाख 99 हजार 856 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक कोरोना से 3 हजार 744 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 190 है. प्रदेश में आज 24 हजार 768 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.