छत्तीसगढ़ में कोरोना : आज 2942 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 11 की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ आज फिर से तीन हज़ार के पास पहुंच गया हैं। संक्रमण का विस्तार सूबे के हर जिलों में रोजाना होता जा रहा हैं। सूबे के कई जिलों में लॉकडाउन के बाद भी आज प्रदेश में 2942 नए मरीज मिले हैं। इतना ही नहीं इलाज के दौरान 11 लोगों की जान भी गई हैं।
सूबे में आज भी सबसे ज्यादा रायपुर में 580 नए मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 396, बिलासपुर 218, रायगढ़ 213, राजनांदगांव में 167, जांजगीर 156, बस्तर 104, दंतेवाड़ा 133, बेमेतरा 82, बालोद 62, धमतरी 81, बलौदाबाजार 64, महासमुंद 52, गरियाबंद 79, कोरबा 64, मुंगेली 47, कांकेर 63, बीजापुर 56, कोंडागांव 61, सरगुजा 56, सुकमा 37, कोरिया 26, सूरजपुर 30, नारायणपुर 22, जशपुर में 29 नए मरीज मिले हैं। वही 11 मौत में 5 मौत दुर्ग के लोगों की हुई है, वहीं रायपुर में भी 5 लोगों की मौत हुई है।धमतरी के एक मरीज की मौत हुई है।