December 22, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना : 2947 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 16 की मौत

corona_test

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले दो दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है, इसके बाद भी सूबे में आज 2947 नए मरीज मिले है। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या  113602 हो गया है । अभी कुल सक्रिय मरीजों की संख्या देखें तो 30927 हो गयी है। वहीँ इलाज के दौरान आज कोरोना से 16 मरीजों ने दम तोड़ा है।

रायपुर में आज 544 नए मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग में 301 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं राजनांदगांव में 143, बिलासपुर में 163, रायगढ़ में 240, कोरबा में 153, जांजगीर में 159, दंतेवाड़ा में 111, बस्तर में 120 नये केस सामने आये हैं। इसके अलावा बोलाद में 67, बेमेतरा में 37, कवर्धा में 51, धमतरी में 57, बलौदाबाजार में 75, महासमुंद में 51, गरियाबंद में 51, मुगेली में 30, सरगुजा में 77, बलरामपुर में 31, जशपुर में 76, कोंडगांव में 57, सुकमा में 29, कांकेर में 65, नारायणपुर में 25, बीजापुर में 69 नये मरीज मिले हैं। 

error: Content is protected !!