छत्तीसगढ़ में कोरोना : आज 305 नए संक्रमित मिले, 4 की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। सूबे में सर्वाधिक संक्रमण से राजधानी रायपुर जूझ रही है। राजधानी में रविवार शाम तक 161 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। वहीं दुर्ग जिले में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है, आज यहां 80 मरीजों की पहचान की गई। राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में आज 305 नए मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही 261 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। वहीं 4 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7489 हो गया है, जिसमें अब तक कुल 4944 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2502 है।आज जो नए 305 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 161, दुर्ग से 80, बिलासपुर से 18, बलौदाबाजार से 16, राजनांदगांव से 13, कांकेर से 05, मुंगेली, सूरजपुर व कबीरधाम से 02-02, बालोद, बेमेतरा, महासमुंद, सरगुजा, कोरिया व दंतेवाड़ा से 01-01 शामिल हैं।