छत्तीसगढ़ में कोरोना : 351 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 6 की मौत
रायपुर । छत्तीसगढ़ में बुधवार को 351 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 146 रायपुर जिले से हैं। वहीँ सूबे में आज इलाज के दौरान कुल 6 कोरोना मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 49, राजनांदगांव 6, बालोद 6, बेमेतरा 1, कबीरधाम 0, रायपुर 146, धमतरी 5, बलौदाबाजार 15, महासमुंद 4, गरियाबंद 7, बिलासपुर 27, रायगढ़ 20, कोरबा 15, जांजगीर-चांपा 12, मुंगेली 4, जीपीएम 0, सरगुजा 8, कोरिया 5, सूरजपुर 5, बलरामपुर 2, जशपुर 6, बस्तर 3, कोंडागांव 1, दंतेवाड़ा 0, सुकमा 0, कांकेर 3, नारायणपुर 0, बीजापुर 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।