छत्तीसगढ़ में कोरोना : 3809 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 17 की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब रोजाना साढ़े तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है। आज प्रदेश में 3809 मरीजों की पहचान की गई। वहीं अच्छी बात यह रही कि आज डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का भी आंकड़ा पहले की अपेक्षा ज्यादा रहा। आज 2019 मरीज डिस्चार्ज हुए। वहीं आज 17 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 77775 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 41111 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड किए गए तथा 36036 मरीज सक्रिय हैं। वहीं आज हुई 17 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 628 हो गई है।
आज जो नए 3809 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 1109, रायगढ़ से 329, दुर्ग से 322, बिलासपुर से 247, बस्तर से 225, धमतरी से 166, बलौदाबाजार से 145, बालोद से 112, जांजगीर-चांपा से 100, कोरबा से 82, गरियाबंद से 80, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 76-76, कोरिया व सुकमा से 74-74, महासमुंद से 72, बेमेतरा से 71, मुंगेली से 65, राजनांदगांव से 58, सरगुजा से 51, कबीरधाम व कांकेर से 47-47, सूरजपुर से 45, कोण्डागांव से 44, बलरामपुर से 27, बीजापुर से 23, जशपुर से 21, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 20, अन्य राज्य से 01 शामिल है।