छत्तीसगढ़ में कोरोना : 413 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 5 की मौत
रायपुर । छत्तीसगढ़ में शनिवार को 413 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 99 रायपुर जिले से हैं। वहीँ सूबे में आज इलाज के दौरान कुल 5 कोरोना मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 75, राजनांदगांव 15, बालोद 5, बेमेतरा 7, कबीरधाम 7, रायपुर 99, धमतरी 14, बलौदाबाजार 26, महासमुंद 15, गरियाबंद 7, बिलासपुर 17, रायगढ़ 31, कोरबा 10, जांजगीर-चांपा 8, मुंगेली 1, जीपीएम 1, सरगुजा 9, कोरिया 5, सूरजपुर 14, बलरामपुर 0, जशपुर 6, बस्तर 4, कोंडागांव 27, दंतेवाड़ा 1, सुकमा 2, कांकेर 6, नारायणपुर 1, बीजापुर 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।