छत्तीसगढ़ में कोरोना : अब तक 61 की मौत, 9800 संक्रमित, 7256 ठीक हुए
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ भी दस हज़ारी होने के द्वार पर दस्तक दे रहा हैं। यह राज्य के लिए बेहद चिंता का विषय हैं। सोमवार को शाम तक 178 नए मरीजों की पहचान की गई साथ ही इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं 265 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 9800 हो गया है। जिनमें अब तक कुल 7256 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2483 मरीज सक्रिय हैं। सूबे में मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 61 हो गया है। अकेले रायपुर में ही अब तक 25 लोगों की मौत कोरोना से हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक़ आज जो नए 178 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें जिला रायपुर से 66, दुर्ग से 32, जांजगीर-चांपा से 27, जशपुर से 25, रायगढ़ से 15, कोरबा से 04, महासमुंद से 03, सूरजपुर व धमतरी से 02-02, राजनांदगांव व कांकेर से 01-01 शामिल हैं।