छत्तीसगढ़ में कोरोना : 853 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 10 की मौत

FILE PHOTO
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 853 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, । वहीँ सूबे में इलाज के दौरान कुल 10 कोरोना मौतें हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक़ रायपुर में आज 155 नये कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग में 84, राजनांदगांव में 72. बालोद में 32, बेमेतरा में 12, कबीरधाम में 8. धमतरी में 52, बलौदाबाजार में 18, महासमुंद में 23, गरियाबंद में 11, बिलासपुर में 94, रायगढ़ में 61, कोरबा में 49, जांजगीर में 39, मुगेली में 2, जीपीएम में 5, सरगुजा में 39, कोरिया में 36, बलरामपुर में 15, जशपुर में 19, बस्तर में 7, कोंडगांव में 9, दंतेवाड़ा में 4, सुकमा में 2, कांकेर में 5 मरीज मिले हैं।