April 3, 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना : एक्टिव केस 100 पार, 8 साल का बच्चा भी पॉजिटिव, जानिए आज कहां-कहां मिले संक्रमित

corona-mask
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे। शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना मरीजों का आंकड़ा जारी किया है. छत्तीसगढ़ में आज 532 लोगों की जांच हुई, जिसमें 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 4.14 प्रतिशत पहुंच गई है।

सूबे में आज 7 जिलों से 532 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें रायपुर में 7, बिलासपुर में 7, कोंडागांव में 2, जशपुर में 2, सरगुजा में दो और दुर्ग, राजनांदगांव में एक-एक मरीज मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 113 हो गई है. राहत की बात तो ये है कि प्रदेश में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है.

बिलासपुर में आज 7 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई. संक्रमितों में 8 साल का बच्चा भी शामिल है. शहर के दयालबंद, राजकिशोर नगर और नेहरू नगर में कोरोना के मरीज मिले हैं. शहर के अलावा बेलमुंडी, पोंडी व लोफन्दी गांव में भी एक-एक मरीज मिले हैं.. सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया. हर रोज बढ़ रहे कोरोना मरीज से स्वस्थ विभाग अलर्ट हो गया है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version