April 4, 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना : भूपेश बघेल कैबिनेट के कई मंत्री होम आइसोलेट

cabinet
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना बेलगाम हो गया है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब कोरोना की दस्तक राजनीतिक गलियारों तक पहुंच गई है. सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी और पीएसओ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद सीएम ने खुद को क्वॉरेंटाइन किया.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और एक संसदीय सचिव होम आइसोलेशन में चले गए हैं. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के मुताबिक सरकारी कामकाज के दौरान वह कोरोना संक्रमितों के आसपास थे, जिसके कारण वह खुद होम आइसोलेट हो गए हैं.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के दौरान कुछ साथी विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विधानसभा संसदीय कार्यमंत्री होने के नाते इन सभी लोगों से मेरा मेलजोल होता रहा है, जिसके कारण मैं एहतियातन अगले 8 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहूंगा. इस वैश्विक महामारी के संकट के समय में आप सभी लोगों से आग्रह है कि कोरोना वायरस से सावधानी बरतें. 

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी बंगले के सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी. साथ ही गृहमंत्री ने सतर्कता बरतते हुए खुद को 7 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर लिया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि मैं ठीक हूं. कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं हैं. डॉक्टर्स की सलाह अनुसार वह काम कर रहे हैं. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version