छत्तीसगढ़ में कोरोना : संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार, अब तक 150 की मौत, 5277 एक्टिव मरीज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या में किसी तरह की कमी होती नहीं दिख रही हैं। सोमवार देर शाम तक कोरोना के 404 नए मरीज सामने आए है, जबकि इलाज के दौरान 8 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार पहुँच गई हैं। इसमें से 10 हजार 598 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किए जा चुके है. जबकि 5 हजार 277 कोरोना के एक्टिव मरीज है. वहीं प्रदेश में 150 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
आज मिले नए 404 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 190, दुर्ग से 59, बिलासपुर से 34, सरगुजा से 20, राजनांदगांव व महासमुंद से 14-14, बलौदाबाजार, रायगढ़ व कांकेर से 07-07, जांजगीर-चांपा, दंतेवाड़ा, सुकमा से 05-05, जशपुर से 04, बालोद, कोरिया व बस्तर से 03-03, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी व सूजरपुर से 02-02, मुंगेली, कोण्डागांव, नारायणपुर व बीजापुर से 01-01 मरीज शामिल है. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है. राहत की बात यह है कि इस महामारी को 363 लोगों ने आज मात दी है. जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।