छत्तीसगढ़ में कोरोना : संक्रमितों की संख्या 20 हजार पार, अब तक 189 की मौत
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आज बीस हजार के पार पहुँच गया हैं। वहीँ प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालो की संख्या 189 हो गयी है। प्रदेश में आज रात 9 बजे तक 568 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल 7495 एक्टिव केस हो गये हैं। वहीं 372 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20078 हो गया है।
रायपुर में आज 165 नये केस सामने आये हैं, वहीं दुर्ग से 64, रायगढ़ में 55, बिलासपुर में 39, बीजा पुर में 34, राजनांदगांव में 31, सरगुजा में 31, गरियाबंद में 30, जांजगीर चांपा में 21, नारायणपुर में 13, सुकमा में 11, सूरजपुर में 9, बालोद में 8, कोरबा में 8, कांकेर में 8 , जशपुर में 7, दंतेवाड़ा से 7, धमतरी से 6, मुंगेली में 5, कवर्धा में 4, बलौदाबाजार में 4 महासमुंद में 3, बेमेतरा में 2 मरीज मिले है।
छत्तीसगढ़ में आज हुई मौत की बात करें तो बेमेतरा के नावागढ़ में 27 वर्षीय गर्भवती की मौत हुई है, वहीं रायपुर के चंगोराभाठा में 24 वर्षीय एक युवक की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। उसी तरह रायपुर के तेलीबांधा में 40 वर्षीय व्यक्ति, शंकर नगर रायपुर में 54 वर्षीय महिला, रायपुर के लोधीपारा में 43 वर्षीय पुरूष की मौत हुई है। वहीं भिलाई के कैंप-2 में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हुई है, जबकि दुर्ग के कुंदरापारा में 50 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। उसी तरह अंबिकापुर के दर्रीपारा में भी एक मौत हुई है।