April 25, 2024

छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार, अब तक 840 की मौत

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का विस्तार तेज़ी से हो रहा हैं।  संक्रमितों की संख्या एक लाख से ऊपर हो  वहीँ अब तक 840 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गँवा दी हैं। आज भी 3896 नए कोरोना पॉजिटिव केस।  जबकि सूबे के कई जिलों में लॉकडाउन लागू हैं। सूबे में आज मिले 3896 नये मरीज के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 102461 हो गया है। वहीं आज 3187 मरीज कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ्य भी हुए हैं। राज्य में कोरोना से मौत की बात करें तो आज अचानक से मौत का आंकड़ा फिर बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की जान कोरोना की वजह से गयी है।  


आज मिले कोरोना मरीजों में राजधानी रायपुर में 891 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 313, राजनांदगांव में 111, धमतरी में 155, महासमुंद में 108, रायगढ़ में 281, कोरबा में 247, बिलासपुर में 213, सरगुजा में 131, बस्तर में 188, जांजगीर में 183 कोंडगांव में 103, कांकेर में 127, सुकमा में 146, दंतेवाडा में 99, बालोद में 61, बेमेतरा में 34, कबीरधाम में 65, बलौदाबाजार में 76, गरियबंद में 62, मुंगेली में 42, गौरेला-पेड्रा-मरवाही जिला में 34, कोरिया में 41, सूरजपुर में 28, बलरामपुर में 47, जशपुर में 30, नारायणपुर में 40, बीजापुर में 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 

वहीं मौत की बात करें तो रायपुर के 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, वहीं दुर्ग में 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जबकि धमतरी के 2, मुंगेली के 1, सरगुजा के 2, दंतेवाड़ा के 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

error: Content is protected !!