छत्तीसगढ़ में कोरोना : रिकार्ड 1145 मरीज मिले , 12 लोगों की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है। इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बेहद चौंकाने वाला है। मंगलवार को सबसे अधिक रिकॉर्ड 1145 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, जबकि 12 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है। वहीँ 308 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं। राज्य में पहली बार एक साथ सभी जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं।
आज मिले नए 1145 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 364, रायगढ़ से 117, बिलासपुर से 104, राजनांदगावं से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा से 70, बस्तर से 48, सरगुजा से 40, कांकेर से 38, सुकमा से 28, बीजापुर से 25, सूरजपुर से 24, बलौदाबाजार से 23, धमतरी से 20, महासमुंद से 17, नारायणपुर से 16, कोण्डागांव से 13, कबीरधाम से 11, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा व अन्य राज्य से 5-5, बालोद व कोरबा से 4-4, जशपुर से 2, बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया व बलरामपुर से 1-1 मरीज शामिल है।
सूबे में अब तक 23 हजार 199 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है. जिसमें से 13 हजार 732 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. जबकि 9 हजार 249 मरीज सक्रिय हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 218 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।